कटनी।अयोध्या से पूजित अक्षत कलश कटनी नगर के सभी 45 वार्डो के में किये वितरित!
आज श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर”ग्रह संपर्क अभियान 1 से 15 जनवरी” तक विश्वहिंदू परिषद चलाएगा। जिसको लेकर सरस्वती स्कूल स्वामी विवेकानंद सभागार में आज वृहद बैठक हुई जिसमें कटनी नगर में अभियान की योजना सभी वार्डो में तैयार की गई,बैठक सभी 45 वार्डों से सभी संगठन के पद अधिकारी – सक्रिय कार्यकर्ता,मातृशक्ति एवं वार्डो से समाजसेवी बंधु, उपस्थित रहे।
बैठक में इस अभियान के निमित्त कटनी नगर के संयोजक अरूण सोनी एवम सह संयोजक शुभम शुक्ला एवम सभी वार्ड प्रभारी एवम सह प्रभारियों की घोषणा मंचासिन अधिकारियों ने की..।गृह संपर्क अभियान के लिए अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश,राम जी के चित्र व पत्रक वितरण का शुभकार्य संपन्न हुआ…..!!
अक्षत कलश वितरण के बाद मातृशक्ति की अगुवाई में नगर के प्रमुख मार्गो में शोभायात्रा निकाली गई जिसका समापन शेर चौक स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हनुमान चालीसा एवं लक्ष्मी नारायण जी की महाआरती के साथ हुआ….!!
बैठक,अक्षत कलश वितरण एवम शौभायात्रा के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री एवं गृह संपर्क अभियान के प्रांत सह संयोजक उमेश मिश्र,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अमित साहू,जिला कार्यवाह एवम अभियान के जिला संयोजक अमित कनकने,विश्व हिंदू परिषद से जिला मंत्री एवम अभियान के सह संयोजक राहुल दुबे,नगर कार्यवाह ओम प्रकाश सोनी जी,एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे…!!