कैमोर। अचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन इन दिनों पूरी तरह से सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश और एडिशनल एसपी मनोज केडिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के मार्गदर्शन में कैमोर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है और लोगों को अचार संहिता के तहत जारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए हिदायत भी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी टी आई सुदेश कुमार समन ने पुलिस स्टाफ के साथ पड़रेही नाका पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की। इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति थी। नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई।