कटनी। आदर्श आचार संहिता के परिपलान में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर यातायात पुलिस प्रभारी राहुल पांडेय के नेतृत्व में मिशन चौक में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस कर्मियों का दल यहां तैनात किया रहा और वाहनों की सघन जांच की गई। कार्यवाही के दौरान ऐसे नियम विरूद्ध नंबर प्लेट, हूटर, ब्लैक फिल्म, राजनैतिक दलों के नाम की पट्टिका वाले गाडिय़ों के खिलाफ कार्यवाही की, ऐसे वाहनों से नियम विरूद्ध सामग्री निकलवाकर चालानी कार्यवाही की गई। आदर्श आचार संहिता के परिपालन में शहर के अलग-अलग चौराहों सहित एनएच रोड पर भी चैक पोस्ट बनाए गए है। जिसमें वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।