कटनी। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर उमरियापान पुलिस ने हार जीत का दाव लगाते पांच लोगों को धर दपोचा ।उमरियापान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भानपुरा में नहर के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहे हैं ।मुखबिर की सूचना पर उमरियापान पुलिस ने दबिश देकर मौके पर पांच लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है ।जिनके पास से 10200 रुपए52 ताश के पत्ते पुलिस ने जप्त किए हैं । उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भानपुरा में नहर के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार जीत का दाग लग रहे हैं। मुखबिर सूचना पर दबिश देकर मौके से पांच लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है
जिनके नाम आरोपी- 1. राजेंद्र सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी भनपुरा थाना उमरिया पान
2.अज्जू चक्रवर्ती। पिता प्यारेलाल चक्रवर्ती उम्र 38 वर्ष निवासी खमरिया थाना खमरिया जिला जबलपुर
- केदार लोधी पिता राजाराम लोदी उम्र 41 वर्ष निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर
4 . बंटी सिंह ठाकुर पिता रतन सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी भानपुरा थाना उमरिया पान - दस्सी गोंड पिता मोती सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी भानपुरा स उमरिया पान।
जिनके पास जप्ती -10200 रुपए तथा 52 ताश के पत्ते जप्त कर धारा – 13 जुआ अधि.के तहत कार्यवाही की गई।