January 15, 2025 1:40 am

सोशल मीडिया :

कुठला पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

कटनी । कुठला पुलिस ने इलाका भ्रमण के दौरान 3 तस्करो से 10 किला गांजा बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व सीएसपी मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कुठला के उनि. के.के. सिंह द्वारा इलाका भ्रमण करते हुए इन्द्रानगर ओव्हर ब्रिज के आगे दमोह रोड पर एक व्यक्ति व्यक्ति हाथ में बैग लिये हुए बिजली के खम्बे के पास मेन रोड पर खडा था जो पुलिस को देखकर छिपने पर संदेह हुआ उसे पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम हलकाई प्रजापति पिता राम सहाय प्रजापति उम्र.24 साल निवासी ग्राम बोहतराई थाना पथरिया जिला दमोह का होना बताया और दाहिने हाथ में एक कत्थे रंग का बैग लिया था जिससे बैग एवं उसमे रखे सामान के बारे में पूछने पर संदेही आना कानी करने लगा बैग को चेक किया गया जिसमें 3 किलो मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जो उक्त कृत्य धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी से मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी कर बाद अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
इसी तरह सउनि. श्यामनारायण सिंह द्वारा दौरान इलाका भ्रमण इन्द्रानगर ओवर ब्रिज के आगे बिजली पोल के पास दमोह सागर रोड़ एक मोटर साईकिल जिसे रोका जो पुलिस के देख कर हड़बड़ाने लगा तथा भागने का प्रयास किया जिससे स्टाफ के मदद से रोका जिसमें 2 लोग थे बीच में एक बैग रखे थे जिनसे नाम पता पूछा गया जो व्यक्ति मोटर साईकिल चला रहा था उसने अपना नाम दीनदयाल तिवारी पिता घनश्याम तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी जमुनिया हजारी थाना हिण्डौरिया जिला दमोह व मोटर साईकिल में बैग लेकर पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम कैलाश शर्मा पिता कामता प्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी गुन्जी थाना हिण्डौरिया जिला दमोह का रहने वाला बताया जिनसे बैग में रखे सामान के संबंध मे पूछ गया जो संतोषजनक जबाब न देने पर समक्ष गवाहो के तलाशी ली गई जिसमे मादक पदार्थ गांजा होना गया गया । विधिवत कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा का तोल किया गया जो 7 किलो पाया गया आरोपियो का कृत्य धारा 08/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पाये जाने से आरोपियो से मादक पदार्थ गांजा व मो.सा.जप्त कर आरोपियो की गिरफ्तारी कर बाद अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे , उनि. के.के. सिंह. सउनि तीरथ तेकाम, श्याम नारायण सिंह, प्रहलाद पैकरा, आर. मनोज द्विवेदी, शिशिर पाण्डे, सतेन्द्र सिंह अभय यादव की विशेष भूमिका रही ।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता