धारदार हथियार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर लगातार नजर रखने एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान सोमवार 11 सितंबर कों मुखबिर से सूचना मिलने पर एम.जी.एम अस्पताल के पीछे अल्फर्टगंज में आरोपी साहिल सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी संतनगर चौराहा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से 1 बटनदार धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 643/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से हत्या का प्रयास जैसा गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के अपराधिक इतिहास के आधार पर अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी अमल में लाई जावेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, अरूणपाल सिंह, हिमांशु दुबे एवं मयंक सिंह विशेष भूमिका रही।