प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को मिले
अनुकूल उचित पढ़ाई का वातावरण पुलिस लाईन में लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी का किया गया शुभारंभ
कटनी ॥ पुलिस परिवार के बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं उचित मार्गदर्शन प्रदाय करने बावत् पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा पुलिस लाईन में किया गया। जिसमें समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें एवं पुलिस अधिकारी द्वारा उचित मार्गदर्शन निःशुल्क दिया जावेगा। जिनसे पुलिस परिवार के बच्चे एवं ऐसे पुलिस कर्मचारी जो उच्च पद हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं, उनके अनुकूल उचित पढ़ाई का वातावरण तैयार किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लाईब्रेरी का शुभारंभ वक्तव्य में उपस्थित पुलिस परिवार के छात्र. छात्राओं एवं कर्मचारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा के संबंध में तैयारी एवं सफलता हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया। उक्त लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी के शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी , समस्त सूबेदार पुलिस लाईन एवं अन्य पुलिस अधिकारी ,कर्मचारी तथा उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
