कारीतलाई में 38 करोड के सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन के साथ विकास कार्यों की मिलेगी सौगात
विधायक संजय पाठक धनवाही,हरैया एवं कारीतलाई में करेंगे भूमिपूजन लोकार्पण
कटनी। विजयराघवगढ़ के कारीतलाई,धनवाही,हरैया में आज विधायक संजय पाठक क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगातों का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे इसमें कारीतलाई में 38 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल, हरैया से धवैया होते श्रमनगर पहुंच मार्ग का भूमिपूजन, धनवाही में नलजल योजना एवं पंचायत भवन बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन कर विकास कार्यों को सौगात प्रदान करेंगे। 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल भवन को बनाया जाएगा। जिसमें छात्र छात्राओं को सुर्व सुविधायुक्त अध्ययन कक्ष, लाईब्रेरी,प्रयोगशाला,स्टडी रूम,खेल मैदान सहित अन्य आधुनिक तकनीक से सुसज्जित व्यवस्थाएं मिलेगी। दरअसल सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सीएम राइज स्कूल खोल रही है। विजयराघवगढ़ विधानसभा में दो सीएम राइज स्कूल कारीतलाई एवं करेला में खोले जा रहें है जिनमें प्रायवेट स्कूल की तर्ज पर शैक्षणिक व्यवस्था की जाएगी।
स्कूल भवन बन जाने का लाभ आने वाले समय में पूरे क्षेत्र के छात्रों को मिलेगा। जिससे शिक्षा का स्तर और बेहतर बनेगा। विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष अंकुर गौवर,मनीष मिश्रा, रंगलाल पटेल सहित जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता क्षेत्रवासियों की उपस्तिथि रहेगी।