पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार NKJ पुलिस की करवाई
कटनी ॥ पुलिस को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। NKJ थाना प्रभारी नीरज दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 10 सितंबर की रात सूचना मिली कि एक व्यक्ति जेब में देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर किसी घटना कों अंजाम देनें की नियत से घूम रहा है। पुलिस टीम बताए स्थान पर पहुंची। बताए गए हुलिये के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी युवक के पास से एक लोहे का देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर विवेचना में लिया। इस संबंध में जानकारी थाना प्रभारी एनकेजे के आदेशानुसार सहायक उपनिरीक्षक सहपाल परतेती, आरक्षक चन्द्रेश सिंह, आरक्षक सचिन राही कों जानकारी प्राप्त हुई की एक व्यक्ति कमर में बायें तरफ लोहे की पिस्टल खोसे हुए आकाश अंडे दुकान के सामने NKJ कटनी बजरिया में घूम रहा है एवं आस पास के लोगो में भय पैदा कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु आकाश अंडे की दुकान के पास आरोपी आनंद सिंह गोंड उर्फ नंदू पिता स्व. लल्ला सिंह गोंडा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम झलवारा थाना NKJ कों पकड़ा गया जिसके पास से देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बायें तरफ शर्ट के अंदर कमर में खौसे मिला जिससे हथियार रखने के संबंध में लायसेंस मांगा जो नही होना बताया। जिसके कब्जे से अवैध पिस्टल एवं एक नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना NKJ कटनी में अप.क्रमांक 443/ 23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध रूप से हथियार रखने के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।