कटनी। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्दे नजर अवैध मादक पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने हेतु चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर माधव नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता एवं चौकी प्रभारी झिझरि के नेतृत्व में पुलिस ने एक महिला व पुरुष को 22 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 225000 बताई जा रही है ।जानकारी के मुताबिक माधव नगर कटनी के अंतर्गत झिझरी चौकी क्षेत्र में झिझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल अपने स्टाफ के पेट्रोलिंग पर निकले थे।उसी दौरान एक महिला व पुरुष सफेद रंग की दो बोरिया लिए हुए दिखे जो कि पुलिस को देखकर इधर-उधर छुपाने का प्रयास करने लगा संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर महिला पुरुष को गिरफ्तार किया ।जिसके पास से 22 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है
![Katni Headline24](https://secure.gravatar.com/avatar/58e1e07d93623fe841e465277d2160c2?s=96&r=g&d=https://katniheadline24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)