कुठला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध उत्खनन, शराब बचने वालो सहित गुंडों बदमाशो में खाकी का भय
कटनी॥ पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और सुश्री ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कुठला द्वारा अवैध उत्खनन, अवैध शराब, व गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। कुठला नवागत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे द्वारा पदभार ग्रहण करते ही अवैध उत्खनन, अवैध शराब और गुण्डा बदमाशे के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही से पुलिस का भय अब अपराधियो में बना हुआ है। कुठला पुलिस ने विगत 15 दिवस में अभी तक 2 मुरूम के डम्फर, 1 रेत का डम्फर जप्त कर अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। वही 36 प्रकरण अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध दर्ज किए गए है! जिसमे से 2 लोगो के विरूद्ध बडी मात्रा 60-60 लीटर शराब और मोटर साईकिल के साथ जप्त किया गया है व 4 जुआ के प्रकरण दर्ज कर 1लाख 3 सौ 50 रूपए की जप्ती की गई है इसी तरह सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध 12 केश बनाकर 5 हजार 4 सौ 35 रूपए की जप्ती की गई है और 1 गुण्डा बदमाश से 1 देशी कट्टा और कारतूस जप्त किया गया और प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थाना प्रभारी कुठला द्वारा की जा रही कार्यवाही से क्षेत्र मे गुण्डा बदमाशो मे दहशत का माहोल बना हुआ है।