सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा के साथ कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा सहित पुलिस बल रहा मौजूद
कटनी। खुलेआम नशाखोरी करने वालों के खिलाफ नवागत नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा ने कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ नगर भ्रमणकर कार्यवाही की। रविवार देर शाम नगर के मुख्य बाजार की अव्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्दे नजर नवागत नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा ने कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों वा कर्मचारियों को साथ लेकर पैदल नगर भ्रमण किया। इस दौरान सीएसपी ने हॉस्पिटल लाइन में बेतरतीब खड़े वाहनों वा दुकानों के बाहर फैले सामानों को लेकर सख्त हिदायत दी। नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए दलबल के साथ पैदल नगर में निकली सीएसपी श्रीमती मिश्रा ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उन्हें फटकार लगाई। पुलिस बल को अपनी ओर आता देख नशा करने वाले लोग वहां से भाग खड़े हुए। करवाई के कारण खुले में नशा कर के अराजकता फैलाने वाले लोगों में हडकंप की स्थिति निर्मित रही। इस दौरान सीएसपी श्रीमती मिश्रा के साथ कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के अलावा काफी संख्या में पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों की मौजूदगी रही।