अवकाश दिवस पर खुला रहा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना का पोर्टल कुल 10130 पात्र महिला हितग्राहियों का किया गया पंजीयन
कटनी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के द्वितीय चरण के अंतर्गत 25 जुलाई से 20 अगस्त तक जिले में संभावित पात्र हितग्राहियों के आवेदनों की ऑनलाईन प्रविष्टि कराई गई। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा योजना के अंतिम तिथि को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधितों को दिए गए निर्देशों के परिपालन में योजना के अंतर्गत रविवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संभावित पात्र महिला हितग्राहियों के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि का कार्य जारी रखा जाकर प्रत्येक पात्र महिला हितग्राही को योजना का लाभ प्रदाय करनें के प्रयास किये गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले में 25 जुलाई से हितग्राहियों के ऑनलाईन आवेदन के शुरू प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 10 हजार 130 महिला हितग्राहियों का ऑनलाईन पंजीयन किया जा चुका है। आलोच्य अवधि तक जनपद पंचायत बड़वारा में 1861, जनपद पंचायत बहोरीबंद में 1881, जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 1723, जनपद पंचायत कटनी में 1121 और जनपद पंचायत रीठी में 1289 तथा जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 1604 महिला हितग्राहियों का मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के तहत ऑनलाईन पंजीयन किया गया है। जबकि नगरीय निकायों में इसी अवधि के दौरान नगर निगम कटनी में 480, नगर परिषद बरही में 83, नगर परिषद कैमोर में 51, नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 37 महिला हितग्राहियों का लाड़ली बहना योजना के तहत ऑनलाईन पंजीयन अब तक किया जा चुका है।