खिरहनी मुक्तिधाम में 8 लाख की लागत से लगाये जायेगे पेवर ब्लाक,महापौर ने कराया भूमि पूजन
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने 18 अगस्त की सायं आचार्य विनोवाभावे वार्ड स्थित खिरहनी मुक्तिधाम में लगभग 8 लाख रूपये की लागत से पेवर ब्लाक का भूमिपूजन कराया। महापौर श्रीमति प्रीति सूरी ने वार्ड के वयोवृद्ध श्री सुजान गड़ारी से भूमिपूजन कराया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि मुक्तिधाम हर वर्ग के शोकाकुल जनों आवागमन होता है।यहाँ के समुचित विकास में कोई कमी नहीं की जायेगी।
इस मौके एमआईसी सदस्य-संतोष शुक्ला डाॅ. रमेश सोनी सुभाष शिब्बू साहू बीना बैनर्जी पवन चैाधरी अयोध्या चैाधरी दिनेश रजक राजकुमार चक्रवर्ती प्रकाश चैाधरी नरोत्तम चैाधरी कन्हैया चैाधरी पल्लू पटेल उपस्थित रहे।