17 वर्षीय बालक को सागर और 10 वर्षीय बालिका को बिलासपुर छ.गढ़ से खोज किया परिजनों के सुपुर्द परिजनों नें जताया हर्ष
कटनी ॥ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा स्टाफ के साथ मिलकर अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सार्थक प्रयास करते हुए दो दिनों में 2 बालक.बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कोतवाली के अप.क्र. 452 / 2023 धारा 363 भादवि में विगत 2 माह से अपहृत बालिका रविना सतनामी पिता बनोरिया सतनामी उम्र 10 वर्ष निवासी अम्बेड़कर वार्ड शंकर जी के मंदिर के पास बैलट घाट को 18.08.2023 को सरकंडा जिला बिलासपुर छ.गढ़ से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की इसी प्रकार
अप.क्र. 589 / 2023 धारा 363 भादवि.मे 15.08.2023 को अपहृत बालक जोनाथन जस्टिन जैकव पिता डोनाल्ड देवन जैकव उम्र 17 वर्ष 11 माह निवासी गोपाल बाग गायत्री नगर थाना कोतवाली कटनी को जिला सागर से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता हासिल हुई। दस्तयाव किए गए बालक बालिका को उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है। परिवार के लोगों द्वारा बच्चों के सकुशल वापस मिलने पर पुलिस विभाग का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है। पुलिस कार्यावाही में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडीया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि कुलदीप सिंह, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्र.आर. सुधीर मिश्रा, आर. भूपेन्द्र सिंह, आशीष सोनी, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, मंसूर हुसैन, दिनेश चंद सेन, मोहन मा नोई मयंक सिंह की अहम भूमिका रही ।