अवैध हथियार रखे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी ॥ अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखने के दिशा निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण करके संदेहियों की चैकिंग की जा रही है। 19.08.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मुख्य रेल्वे स्टेशन के पास एवं नालंदा स्कूल के पास से 2 संदिग्धों को चैक करने पर उनके पास से अवैध शस्त्र चाकू , बका जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत करवाई कर जाँच प्रारंभ की की गई। पकड़े गए आरोपियों में शिवम कोल पिता राममिलन कोल उम्र 20 वर्ष निवासी मरघटी मोहल्ला वार्ड नं. एक पुरैनी ट्रांसपोर्ट नगर कुठला के कब्जे से 1 धारदार लोहे का चाकू जप्त किया गया वही विवेक उर्फ सरका पिता पन्ना लाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी पन्ना मोड़ जायसवाल होटल के सामने के कब्जे से लोहे का बका जप्त किया गया है।