देशी कट्टा वा जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार ,
कुठला पुलिस की कार्यवाही
कटनी। कुठला पुलिस द्वारा अवैध रूप से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गस्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया की इलाका भम्रण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की इंडिया होटल के सामने एक व्यक्ति देशी कटटा रखे है। सूचना पर थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे द्वारा हमराह स्टाफ एवं उमाकांत शुक्ला, राहुल चौधरी को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान इंडिया होटल के पास पहुचे। उक्त संदिग्ध आदमी को पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से देशी कटटा एंव एक जिंदा कारतूस मिला । आरोपी युवक का नाम पता पूछने पर महेन्द्र विश्वकर्मा पिता शिवराज विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी रूपझिर थाना रैपुरा जिला पन्ना को होना बताया। आरोपी के पास मिले कट्टा और कारतूस को जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत करवाई की गई । करवाई मे थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि जगदीश तिवारी, प्रआर. रामेश्वर सिंह, प्र.आर.अजय यादव की विशेष भूमिका रही ।
![Katni Headline24](https://secure.gravatar.com/avatar/58e1e07d93623fe841e465277d2160c2?s=96&r=g&d=https://katniheadline24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)