December 22, 2024 6:45 am

सोशल मीडिया :

मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ पीड़िता को न्याय दिलाने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ. नूपुर धमीजा ने  की नयी मिसाल क़ायम

मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ पीड़िता को न्याय दिलाने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ. नूपुर धमीजा ने  की नयी मिसाल क़ायम

कटनी ॥ विक्षिप्त ,मंद,बुद्धि,जिसको सुनाई नहीं देता,एक  बीस वर्षीय लड़की का अज्ञात व्यक्ति द्वारा शरीर शोषण कर गर्भवती कर दिया गया जिसे न्याय दिलाने सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता डॉ. नूपुर धमीजा ने एक नयी मिसाल क़ायम करते हूए पीड़िता को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी शहर से लगा हुआ छघरा कनवारा में एक बीस वर्षीय लड़की का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया। जिससे लड़की के पेट मे 4 माह का गर्भ ठहर गया जिसकी जानकारी पीड़िता के पिता को हुई । सतीत्व हरण की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई इसकी सूचना नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. नूपुर धमीजा सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट को भी मिली संस्था की अध्यक्ष तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए नारी शक्ति एक नई पहल के पदाधिकारी एडवोकेट सुजीत द्विवेदी, एडवोकेट अंजू रेखा तिवारी को जानकारी दी एवं पीड़िता को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई गई तथा सुरक्षित इलाज कराते हुए विधि के प्रावधानों का पालन करते हुए जिला न्यायालय के मार्गदर्शन में चिकित्सकों का पैनल बनाकर शासकीय चिकित्सालय कटनी में संस्था के माध्यम से भर्ती कराया गया एवं गर्भपात कराया गया पीड़िता मानसिक रूप से शारीरिक रूप से अस्वस्थ है घिनौना कृत्य करने वाले अपराधी द्वारा मूकबधिर एवं शारीरिक रूप से कमजोर महिला का शारीरिक शोषण कर गर्भवती किया गया संस्था के पदाधिकारी तथा पिता के साथ विजयराघवगढ़ थाने में धारा 376 /376(2)(1)भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस द्वारा घिनौने अपराध का जाँच करते हुए आरोपी को पकड़ने प्रयास किए जा रहे हैं । अपराध करने वाले आरोपी को सजा दिलाने के लिए नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की अध्यक्ष डॉ नूपुर धमीजा सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट एवं संस्था के पदाधिकारी तत्पर हैं तथा संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पीड़िता के घर जाकर  व्यक्तिगत  सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है और पीड़िता के परिवार से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।  संस्था द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई है कि घिनौने अपराध में लिप्त अपराधी की पहचान के बारे में पुलिस को सूचित किया जावे जिसे शीघ्र न्यायालीन कार्यवाही प्रारंभ हो सके ,और दोबारा ऐसी घिनौनी हरकत किसी और के साथ ना हो सके संस्था के पदाधिकारी सुजीत द्विवेदी एडवोकेट, रेखा अंजू तिवारी एडवोकेट, ने ग्राम में जाकर सब लोगों को सजग रहने एवं इस बच्ची के अपराधी की पहचान कराने में मदद करने का आग्रह भी किया इस मामले  को लेकर संस्था की अध्यक्ष एवं संस्था के पदाधिकारी ने शासकीय अस्पताल के डॉक्टर सीएमएचओ ,सिविल सर्जन, लेडी डॉक्टर का आभार व्यक्त किया है

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता