December 27, 2024 3:16 am

सोशल मीडिया :

सायबर क्राइम की बारीकियों से अवगत हुए छात्र डीपीएस स्कूल में कटनी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

सायबर क्राइम की बारीकियों से अवगत हुए छात्र
डीपीएस स्कूल में कटनी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

कटनी। सायबर क्राइम को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले की पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में छात्र छात्राओं को सायबर क्राइम के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक उदयभान मिश्रा एवं सायबर सेल टीम के द्वारा डीपीएस स्कूल में अध्ययनरत छात्रों एवं छात्राओं को सायबर क्राइम से बचाव हेतु सायबर जागरूकता से संबंधित विषय पर सेमिनार दिया गया। इस दौरान छात्रों को बताया गया कि सायबर अपराधों से बचने का एक प्रमुख रास्ता स्वयं का जागरूक होना है। विशेष तौर पर नव युवकों किशोर उम्र में सायबर फ्राड को लेकर जागरूकता आएगी तो वह समाज मे ज्यादा प्रभावशाली होगी क्योंकि आज हर घर मे सबसे ज्यादा सोशल मीडिया तथा इंटरनेट का उपयोग नई पीढ़ी ही कर रही है। इस सेमिनार के माध्यम से न सिर्फ बच्चों को सायबर क्राइम को लेकर जानकारी दी गई, वरन फ्राड से बचने और किसी फ्राड का शिकार होने पर इस पर तत्काल क्या करना करना चाहिए इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सायबर सेल प्रभारी उदयभान मिश्रा ने अपने मोबाइल पर सुरक्षा, किसी अनजान लिंक को न खोलना, फ्राड और फेक फोन कॉल पर कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर न करना, ओटीपी, पासवर्ड आदि कभी भी किसी को न बताना छात्राओं को विशेष सतर्क रहना आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी गईं । इस अवसर पर साइबर सेल से सत्येंद्र राजपूत व स्कूल मैनेजमेंट एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता