ट्रेन में चोरी के आरोपियों कों जीआरपी ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप और आभूषण बरामद
कटनी ॥ ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री का बैग अज्ञात चोरों ने पार कर दिया बैग में लगभग 86 हजार रूपए का मशरूका था । यात्री के द्वारा ट्रेन के कटनी पंहुचने पर शिकायत जीआरपी में दर्ज कराई गई । जीआरपी पुलिस ने जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर उनकी गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से चोरी गया मशरका जब्त कर लिया गया । इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार थाना जीआरपी कटनी मे अपराध क्रमांक 738/23 धारा 379 भादवि के मामले का डॉ. शिवमोहन सराफ पिता हरिहर सराफ उम्र 38 वर्ष निवासी मनगवां रीवा, जिला रीवा, हाल पता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर पाली द्वारा 9 अगस्त 2023 को रेल्वे स्टेशन रानी कमलापति से शहडोल के लिये ट्रेन क्रमांक 22169 संतराकांछी एक्सप्रेस के कोच एस-2 में सीट नंबर एक में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन मुडवारा मे डॉ. शिवमोहन सराफ का सीट मे रखा लैपटॉप का बैग अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर नौ दो ग्यारह होने लगे तभी चोरों के द्वारा पुनः शिवमोहन का सीट के नीचे रखा बैग चोरी करने के प्रयास किया तों पीड़ित ने बदमाश को पकड़ लिया गया जिस पर आरोपी भय दिखाकर ट्रेन से कूदकर भागा। पीड़ित द्वारा घटना का वीडियो तैयार किया गया फरियादी द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना जीआरपी में दर्ज करायी गयी। फरियादी के बैग मे एक HP कंपनी का लेपटाप, एक सोने की अंगूठी, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, 6 हजार रुपए नगद एवं अन्य दस्तावेज कुल कीमती 86 हजार का सामान चोरों द्वारा पार कर दिया गया । आरोपियों के पतासाजी के लिए टीम गठित की गई । पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन मे थाना प्रभारी जीआरपी कटनी श्रीमती अरूणा वाहने द्वारा टीम के सदस्यो द्वारा संदेही की तलाश कर आरोपी गोपाल निषाद पिता स्व. रतीलाल निषाद उम्र 34 साल निवासी कुठला चक्कीघाट के विरूद्ध थाना कुठला मे 11 अपराध ,आरोपी पप्पू चौधरी पिता मंगलप्रसाद चौधरी उम्र 30 साल निवासी इंदिरा नगर वार्ड कुठला के विरूद्ध थाना कुठला में 10 अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान एक लैपटाप एचपी कंपनी का एवं सोने की अंगूठी सहित नगदी कुल 76 हजार रुपए का मशरूका जब्त किया गया । मामले में शेष आरोपी रवि यादव पिता हरि शंकर यादव 30 वर्ष निवासी नदीपार कैलवारा फाटक की तलाश की जा रही हैं उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 15 अपराध एवं थाना कुठला में 4 अपराध पंजीबद्ध है।
