December 27, 2024 6:10 am

सोशल मीडिया :

जीत का मंत्र देने विजयराघवगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विकास भाजपा ही कराना जानती है, कार्यकर्ता 2003 के पूर्व गड्डो और अंधेरे वाला मप्र और आज विकास वाले मप्र की बात को जनता के बीच पहुंचाए:– नरेंद्र सिंह तोमर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को जिताएंगे- संजय पाठक भाजपा में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा महत्व – दीपक सोनी

जीत का मंत्र देने विजयराघवगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
विकास भाजपा ही कराना जानती है, कार्यकर्ता 2003 के पूर्व गड्डो और अंधेरे वाला मप्र और आज विकास वाले मप्र की बात को जनता के बीच पहुंचाए:– नरेंद्र सिंह तोमर
सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को जिताएंगे- संजय पाठक
भाजपा में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा महत्व – दीपक सोनी

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही नगर में भाजपा के सभी 6 मंडलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन केंद्रीय मंत्री एवं मप्र की विधानसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ इस अवसर पर नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी धवज का रोहण एवं दीप प्रज्वलित पितृ पुरुषों को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान विधायक संजय पाठक सहित कार्यकर्ताओं ने श्री तोमर सहित वरिष्ठों का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।
सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए श्री तोमर ने कहा भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। यहां नेता बड़ा नहीं होता। बल्कि कार्यकर्ता बड़ा होता है। जो गांव से लेकर शहर, राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करता है। इसी का नतीजा है कि आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनैतिक दल है जो देश के विकास के साथ ही जनता का आर्थिक, सामाजिक विकास कर सकती है । हमारा दल कार्यकर्ता एवं विचार आधारित है राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाना हमारा परम कर्तव्य है जिसके लिए हम सभी कार्य करते है । आज हमारा दल विश्व का सबसे बड़ा दल है इसमें हमारे पुराने कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान है ।
हर कार्यकर्ता के लिए चुनाव राजनैतिक चुनौती है हमारा उद्देश्य चुनाव जीत कर सरकार बनाना बस नहीं हमारा उद्देश्य है जनता की सेवा। 2003 के पूर्व मध्यप्रदेश में सड़कों में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क,पता ही नहीं चलता था। आज मुझे बताते हुए खुशी है कि प्रदेश में हमारी सरकार ने 4 लाख कि.मी. सड़कों का निर्माण किया है। जनता का एक नारा हुआ करता था “जबतक रहेंगे दिग्गी तबतक रहेगी डिब्बी “आज घरों में चौबीस घंटे बिजली आती है, 46 लाख हैक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है,घर घर तक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रहें है आज मप्र विकास के पथ पर तेजी अग्रसर है
हमारी सरकार ने लोगों का सीधा विकास किया है संबल योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, कन्यादान योजना , लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास आदि आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से जन जन तक हम सीधा लाभ दिला रहें हैं।
विधायक संजय पाठक ने कहा आज देश एक साथ ही विजयराघवगढ़ में जो बदलाव दिखा है देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की बदौलत है विजयराघवगढ़ के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विकास के लिए जोभी मांगा 100 प्रतिशत मिला है अब हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि भारतीय जनता पार्टी को आनेवाले चुनाव में ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की नींव मजबूत होती है। हमारा बूथ स्तर का कार्यकर्ता अगर मजबूत होगा, तो पार्टी को कहीं भी कमजोरी महसूस नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हो या मुख्यमंत्री शिवराज सभी पहले बूथ कार्यकर्ता थे और बूथ कार्यकर्ता जनता के कार्यों को अच्छी तरह से समझते हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा महत्व देती है।
विधायक प्रणय पाण्डे ने कहा भाजपा की सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग की खुशहाली के लिए बहुत कुछ किया है और अब जिम्मेदारी हम कार्यकर्ताओं की है कि वह आने वाले चुनाव में एकजुट होकर प्रदेश सरकार की योजनाओं का इतना प्रचार- प्रसार करे जिससे की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंच सके । इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने हरिहर तीर्थ क्षेत्र पहुंचकर तीर्थ क्षेत्र के विषय में संजय पाठक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की साथ ही बरही के विजयनाथ के दर्शन किए उन्होंने विजयराघवगढ़ नगर में चाय पर चर्चा के दौरान नगर वासियों से संवाद भी किया ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा जिला प्रभारी संजय साहू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक श्रीवास्तव, राजेश गर्ग, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, सुनील उपाध्याय विधानसभा संयोजक रंगलाल पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, श्रीमती सुधा जायसवाल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान,नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा, पीयूष अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, रणवीर कर्ण, मंडल अध्यक्ष गण मनीष मिश्रा, केशव यादव, जयवंत सिंह चौहान, अंकुर गौवर, प्रमोद सोनी, शिवगोपाल चतुर्वेदी, रम्मू साहू, डारेश्वदार पाठक, राकेश द्विवेदी सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता