November 21, 2024 2:40 pm

सोशल मीडिया :

नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 जोड़ी यात्री गाड़ियां निरस्त तथा गोंडवाना का बांदकपुर में ठहराव निलंबित

नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 जोड़ी यात्री गाड़ियां निरस्त तथा गोंडवाना का बांदकपुर में ठहराव निलंबित

कटनी /जबलपुर॥जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा किए जाने वाले नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 जोड़ी यात्री गाड़ियों को रेल प्रशासन ने निरस्त किया है. इसके साथ ही जबलपुर से कटनी, दमोह, सागर मार्ग से निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस न.22181/82 का दमोह स्टेशन के निकट बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव को भी 4 दिन के लिए निलंबित किया गया है। इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि रेल प्रशासन ने कटनी से बीना रेलखंड मार्ग मे तीसरी रेल लाइन के कार्य के चलते दमोह के निकट बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य 26 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है जिसके तहत इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी होकर दमोह, सागर से भोपाल जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस न. 11271 को 26 से 28 जुलाई के बीच निरस्त किया गया है। इसी तरह गाड़ी नंबर 11272 भोपाल – इटारसी भी 27 जुलाई से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी. इसके साथ ही बीना से कटनी के बीच चलने वाली दो जोड़ी मेमू ट्रेन नंबर 11601/02 तथा दूसरी मेमू न. 06603/ 04 भी 27 जुलाई से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसके अतिरिक्त बिलासपुर से चलकर कटनी, दमोह मार्ग से भोपाल जाने वाली ट्रेन नंबर 18236 को भी 25 जुलाई से 28 जुलाई के बीच तथा वापसी की गाड़ी नंबर 18235 भोपाल से चलकर बीना, सागर, दमोह, कटनी मार्ग से बिलासपुर जाने वाली भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस को भी 27 से 30 जुलाई तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों उक्त संबंध में उनके आरक्षित टिकट पर दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भी प्रेषित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेल मंडल के कटनी से बीना के रेल खंड में तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है इस रेल लाइन के चालू हो जाने से इस खंड में यात्री गाड़ियों सहित माल गाड़ियों के संचालन में सुविधा मिलेगी तथा ट्रेनों की रफ्तार में भी वृद्धि संभावित है इसी कार्य के चलते रेल प्रशासन ने इंटरलॉकिंग कार्य के तहत उक्त यात्री गाड़ियों को उक्त अवधि में निरस्त किया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता