November 13, 2024 9:52 am

सोशल मीडिया :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें नगर प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, नगर निगम महापौर के नाम सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें नगर प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, नगर निगम महापौर के नाम सौंपा ज्ञापन

कटनी ॥ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी नगर द्वारा नगर निगम महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने महापौर कक्ष के सामने घंटो तक जमकर नारेबाजी की, लेकिन नगर निगम प्रशासन सोता रहा। जैसा कि हम सभी को विदित है की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित, समाज हित एवं राष्ट्र हित के लिए हमेशा खड़ा रहा। उसी प्रकार विद्यार्थी परिषद ने हमेशा महापुरुषों का सम्मान किया है लेकिन जिस प्रकार नगर निगम प्रशासन हाथ में हाथ रखकर उनका अपमान करने में उतारू है। परिषद पूर्व में भी यह देखा है हमारे कटनी नगर में मात्र एक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा है। नगर निगम प्रशासन एक वीरांगना की प्रतिमा का भी संरक्षण करने में असमर्थ है। न समय से वहा साफ सफाई की जाती है , न रंग रोगन किया जाता है। ऊपर से उनकी प्रतिमा को पोस्टर – बैनर से पाट दिया जाता है जिसका नगर निगम प्रशासन खुली आंखों से अनदेखा करता है और महापुरुषों का अपमान कराने का शुल्क वसूलता है। साथ ही देखा जाता है कि हमारा शहर का जो मुख्य मार्ग है , अहिंसा तिराहा से मिशन चौक तक फुल्की – चाट, फल – फूल एवं मांस इत्यादि के ठेले लगाए जाते है जिससे की मुख्य मार्ग में आम जनों के एवं शास कन्या महाविद्यालय के छात्राओं के आवागमन में दिन प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड़ता है। एवं हमारे कटनी में चाहे वह प्राइवेट बस हो या सरकारी बस हो या अन्य जिला से आने वाली बस हो। लगभग 90 प्रतिशत बसों का आना जाना प्रियदर्शनी बस स्टैंड से लेकर संत रविदास तिराहा से होकर जाता है। संत रविदास तिराहा में बसों का स्टॉपेज भी है लेकिन छात्र – छात्राओं के लिए, यात्रियों के लिए वहां पर बैठने की, ठहरने की कोई भी व्यवस्था नहीं है। विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि महापुरुषों की प्रतिमाओं का समय समय से साफ सफाई , रंग रोगन होता रहे साथ ही उनकी प्रतिमा के सामने पोस्टर बैनर इत्यादि न लगाए जाएं। एवं मुख्य मार्ग अहिंसा तिरहा से मिशन चौक तक अतिक्रमण हटाया जाए। एवं संत रविदास तिराहा में बस स्टॉपेज बनाया जाय जिसमे यात्री आराम से बैठ कर बसों का इंतजार कर सके। जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता