आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज की निर्मम हत्या करने वालों को सख्त सजा दिलाये जाने एवं सम्पूर्ण राष्ट्र मे दिगम्बर जैन साधूओ की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने जैन समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन
कटनी ॥ दिगम्बर जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज की निर्मम हत्या करने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाये जाने एवं सम्पूर्ण राष्ट्र मे दिगम्बर जैन साधूओ की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के संबंद्ध में श्री सकल दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति, कटनी के द्वारा एक ज्ञापन पत्र एसडीएम कार्यालय में माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार, नई दिल्ली, प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली,मुख्यमंत्री मप्र शासन भोपाल एवं मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार 323 तीसरी मंजिल अम्बेडकर वीढ़ी बैगलोर कर्नाटक के नाम
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया । और उचित विधि संगत करवाई की मांग की गई है । इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं प्रधानमंत्री तथा संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री सहित मप्र शासन के मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहते है कि कर्नाटक राज्य के बेलगावी जिले के चिक्कौड़ी तहसील के ग्राम हिरेकोड़ी में पूज्य आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज के द्वारा विगत 15 वर्षो से इस हिरेकोड़ी ग्राम मे नंदीगिरी पर्वत पर गुरूकुल- श्री पार्श्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना की गई थी एवं इस आश्रम के माध्यम से धर्म का प्रचार प्रसार एवं शिक्षा शांतिपूर्वक प्रदाय की जा रही थी। 05 जुलाई 2023 को उपरोक्त जैन आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज की किन्ही आसमाजिक व्यक्तियों द्वारा निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई, घटना की जानकारी से समस्त जैन धर्मावलंबी जनो की जनभावना आहत और क्षुब्द हुई है। कटनी जिला सहित सम्पूर्ण मप्र एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष के जैन धर्म के अनुयायी अत्याधिक आकोशित है। ज्ञापन पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है । कि उपरोक्त घटना को कारित करने वाले जनो की गिरप्तारी हो चुकी है इस सम्पूर्ण प्रकरण में जांच कर षड़यंत्र रचने वाले को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने हेतू सम्पूर्ण जैन समाज अनुरोध करती है। इसी के साथ माननीय राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री से सम्पूर्ण दिगम्बर जैन समाज आग्रह किया है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नावृत्ति न हो एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक राज्य मे जहाँ-जहाँ भी दिगम्बर जैन आचार्य एवं मुनिगण विराजमान हैं, उनकी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतू संबंधित राज्य के जिम्मेदार अधिकारियो को निर्देशित करने का कष्ट करे ताकि दिगम्बर जैन साधु निर्वाध रूप से धार्मिक एवं धर्मोपदेश के कार्य सम्पन्न कराते रहे। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अध्यक्ष संजय जैन,उपाध्यक्ष सुशील जैन (पंचम),शरद सरावगी,सुकमाल जैन ,सचिव अजित सिंघई (शहनाई),
डॉ. संदीप जैन,पियूष जैन (विनी) संयुक्त सचिव,दीपक जैन (दीपू), मनीष जैन,कोषाध्यक्ष मनीष जैन (बड्डे) सहित सकल जैन समाज की उपस्थिति रही ।