18 जुलाई से प्रारंभ होगा दस्तक अभियान बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए घर-घर दस्त देगा स्वास्थ विभाग
कटनी ॥ बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 18 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत की जाएगी जो 31 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान को लेकर सोमवार को जिला चिकित्सालय के CMHO कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं और स्वास्थ अधिकारी राजेश कुमार अठ्या सहित मुख्य कार्यक्रम अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशु से लेकर पांच साल के बच्चों को बीमारियों से बचाना है। इस अभियान के दौरान के एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग करेंगी। जो बच्चे बीमार है उनको सूचीबद्ध कर मौके पर ही दवा प्रदान की जाएगी। गम्भीर बीमार बच्चों को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।