NSUI और युवा कांग्रेस नें पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर किया प्रदर्शन, SDM कार्यालय का किया घेराव,कहा- सीबीआई करे इस घोटाले की जांच
कटनी ॥ पटवारी परीक्षा को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है. नगर में NSUI जिला अध्यक्ष और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा के नेतृत्व में
कचहरी चौक में जोरदार प्रदर्शन किया गया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा । NSUI और युवा कांग्रेस नें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर पटवारी परीक्षा मामले में सीबीआई जाँच कराने की मांग की है । प्रदर्शन में कांग्रेस और NSUI के ऊपर वाटर केनन का प्रयोग किया गया वही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्का बल प्रयोग किया गया ।
इसके बावजूद कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी चौराहे में SDM कार्यालय के गेट तक पानी में भीगते हुए कार्यकर्ताओं और अधिकारियों नें जोरदार प्रदर्शन कर CBI जाँच की मांग की . इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, NKJ थाना प्रभारी नीरज दुबे सहित अन्य थाना के प्रभारियों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था. प्रशासन की ओर से भी चाक-चौबंद व्यवस्था नजर आई।
जमकर की नारेबाजी
कांग्रेस और NSUI के युवाओं ने SDM कार्यालय के गेट पर पटवारी परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारियों युवा कांग्रेस और युवाओं ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी परीक्षा में घोटाला हुआ है। परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र एक ही कॉलेज है। 9 हजार अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एक ही काॅलेज था। जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में हैं। एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर आना घोटाला होने की संभावना प्रकट हो रही है।
निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग
उन्होंने कहा कि संयुक्त परीक्षा केंद्र के इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के अभ्यार्थी जहां 140 नंबर नहीं ला पाए, वहीं एक परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक तक हासिल किए है। युवाओं ने इसमें घोटाले की संभावना जताई है .जिसमें उन्होंने ने पटवारी परीक्षा की निष्पक्ष न्यायिक जांच सहित दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।