सी.एम. हेल्पलाइन एवं एमपीईडिस्ट्रिक पोर्टल पर विभागीय अधिकारियों की प्रोफाइल 20 जुलाई तक कराये अपडेट कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए निर्देश
कटनी॥ कलेक्टर अवि प्रसाद ने आदेश जारी कर जिले के विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख को अधीनस्थ एल-1 एवं एल-2 अधिकारी तथा पदाभिहीत अधिकारी के स्थान परिवर्तन होने की दशा में सीएमहेल्पलाइन एवं एमपीईडिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर शीघ्र नवीन अधिकारी का नाम, मोबाईल नम्बर पदस्थापना स्थल, ईमेल आईडी तथा एमपीईडिस्ट्रिक पोर्टल हेतु डिजिटल सिग्नेचर के साथ लोक सेवा प्रबंधन शाखा कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष क्रमांक-91 में 20 जुलाई तक उपस्थित होकर अपडेट कराये हेतु निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि सी.एम.हेल्पलाईन एवं एमपीईडिस्ट्रिक पोर्टल पर अधिकारियों के स्थान परिवर्तन, नवीन पदभार ग्रहण एवं निलंबित होने की दशा में पूर्व के ही अधिकारियों के नाम प्रदर्शित हो रहे है, जिसकी सूचना विभाग द्वारा प्रदाय न किये जाने के कारण प्रोफाईल अपडेट किया जाना संभव नहीं हो पाता है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्धारित तिथि तक जानकारी अपडेट न कराये जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए है।