मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र का विकासखण्डवार साक्षात्कार 19 जुलाई तक
कटनी ॥ मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र हेतु भरे गए फॉर्म में मेरिट के आधार पर कुल 270 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड के लिए 15 जनसेवा मित्र चुने जाएगें। साक्षात्कार हेतु चयनित प्रतिभागी इस लिंक https://services.mp.gov.in/eservice/subResults के माध्यम से अपना नाम देख सकते है।साक्षात्कार हेतु प्रक्रिया सोमवार से 19 जुलाई दिन बुधवार तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी में संपन्न होगी।आवेदक के साक्षात्कार संबंधी जानकारी दूरभाष द्वारा दी जाएगी । चयनित अभ्यर्थी द्वितीय चरण साक्षात्कार के लिए अपने विकासखंड के अनुसार 17 जुलाई 2023 को ढीमरखेड़ा, बड़वारा विकासखंड हेतु आयोजित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों का 18 जुलाई 2023 को – बहोरीबंद, रीठी विकासखंड हेतु तथा 19 जुलाई 2023 – विजयराघवगढ़, कटनी विकासखंड हेतु प्रातः 9.00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज, कटनी में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने का आग्रह है। साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से सभी मूल दस्तावेज आवेदन पत्र का प्रिंट, फोटो आईडी आधार कार्ड मजब , मूल निवास प्रमाण पत्र, स्नातक और स्नातकोत्तर की मार्कशीट,10 वीं एवं 12 वी की मार्कशीट, दो पासपोर्ट साइज फोटो, एनएसएस, एनसीसी तथा अन्य अनुभव प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।