December 26, 2024 11:13 pm

सोशल मीडिया :

कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिव्यांग शिवराम को ट्राइसाइकिल देने का किया वादा निभाया,सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी वादा निभाएगें कलेक्टर साहब – शिवराम

कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिव्यांग शिवराम को ट्राइसाइकिल देने का किया वादा निभाया,सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी वादा निभाएगें कलेक्टर साहब – शिवराम

कटनी ॥ कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में विवेकानंद वार्ड, लखेरा निवासी दिव्यांग शिवराम श्रीवास्तव को ट्राइसाइकिल प्रदान की। ट्राइसाइकिल मिलनें पर शिवराम नें कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे। ट्राइसाइकिल मिलने पर शिवराम ने कहा कि सोचा नहीं था कि कलेक्टर साहब इतनी जल्दी अपना किया वादा पूरा कर मुझे ट्राइसाइकिल दे देंगे। लेकिन कलेक्टर साहब ने ट्राइसाइकिल देकर हमारी जिंदगी को आसान और सहज बना दिया है। अब हमें कहीं आनें -जानें में असुविधा का सामना नहीं करना पडे़गा। मेरे तो भाग्य संवर गये, मुझ गरीब पर कलेक्टर साहब की नजर पड गई में तो कलेक्टर साहब को पहचानता भी नहीं था। लेकिन उन्होनें खुद मेरे पास आकर मुझसे बात की थी और मेरा मोबाईल नंबर लेकर मुझकों ट्राइसाइकिल दिलानें का भरोसा दिया था। आज जब ट्राइसाइकिल मिलने की सूचना मुझे मोबाईल पर मिली तो एक बार में तो विश्वास नहीं हो रहा था। फिर में जब यहां आया तो कलेक्टर साहब ने बड़ी ही सहजता से बात की और मुझे ट्राइसाइकिल प्रदान की। ट्राइसाइकिल पाकर में और मेरा परिवार खुश है। उल्लेखनीय है कि विगत 12 जुलाई को नगर निगम क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड में निर्मित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने मॉ खेरमाई माता मंदिर के सामने सड़क से जा रहे लखेरा निवासी दिव्यांग शिवराम श्रीवास्तव को देखते ही दिव्यांग से मिलने गाड़ी रूकवाकर उनके पास खुद जा पहुॅचे थे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उनके कंधे पर हाथ रखकर उनकी समस्या के संबंध में बात की तो शिवराम ने बड़ी सहजता और उम्मीद के साथ अपनी दिव्यांगता का जिक्र कर यहॉ-वहॉं जाने के लिए ट्राइसाइकिल की इच्छा व्यक्त की। इस पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने शिवराम का मोबाईल नंबर लेते हुए कहा था कि जल्दी ही आपको ट्राइसाइकिल दिलाई जायेगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता