December 26, 2024 11:11 pm

सोशल मीडिया :

जिले में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ सचिव जलसंसाधन विभाग जान किंग्सली ए.आर. एवं कलेक्टर अवि प्रसाद नें कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर शिक्षा रथ को किया रवाना,कन्हवारा स्कूल एवं विजयराघवगढ छात्रावास की छात्राओं से संवाद कर दिए जरूरी टिप्स

जिले में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ
सचिव जलसंसाधन विभाग जान किंग्सली ए.आर. एवं कलेक्टर अवि प्रसाद नें कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर शिक्षा रथ को किया रवाना,कन्हवारा स्कूल एवं विजयराघवगढ छात्रावास की छात्राओं से संवाद कर दिए जरूरी टिप्स

कटनी॥ मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के अनुक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में स्कूल चलें हम अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सोमवार को 11 बजे से जिला कटनी के शासकीय विद्यालयों में संचार माध्यमो से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल चले हम अभियान को जन आन्दोलन में परणित करने की दृष्टि से 17 से 19 जुलाई तक जिले की समस्त शासकीय शालाओ मे जन समुदाय की सहभागिता मे भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता है। उक्त कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में जिले के 126 प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियो को जिला स्तर से कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आवंटित विद्यालय में उपस्थित होकर एक एवं दो काल खण्ड में अध्यापन कार्य के साथ- साथ भविष्य से भेंट कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वालेंटियर नियुक्त कर आदेशित किया गया। इसी तारतम्य मे मध्य प्रदेश शासन समान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के पत्र के अनुक्रम मे भोपाल से कटनी जिले में पधारे जॉन किंग्सले ए.आर. सचिव द्वारा स्कूल चले हम अभियान 2023 के कार्यक्रम मे सोमवार को माननीय श्री जॉन किंग्सले ए. आर. सचिव म.प्र. शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद, अशोक विश्वकर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत कटनी, शिशिर गेमावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी, के करकमलो से कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर शिक्षा रथ का शुभारंभ कर रथ प्रस्थान किया गया।
संबंधितो के द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कन्हवारा विकासखण्ड कटनी में स्कूल चले हम कार्यक्रम अंतर्गत शाला का अवलोकन कर विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण की गई तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विजयराघवगढ में छात्राओ से संवाद पुस्तकालय का अवलोकन कर पी.एच.सी की पढ़ाई के आवश्यक टिप्स दिए। इस दौरान छात्रावास की छात्राओं द्वारा शिक्षाप्रद सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। सी.एम.राईज मॉडल स्कूल कटनी में माननीय श्री जॉन किंग्सले ए.आर. द्वारा कक्षा दसवीं के बच्चों से संवाद किया एंव बच्चों की जिज्ञासा को जाना एंव अटल टिंकरिंग लैब भ्रमण कराने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गयें। कक्षा दसवीं के छात्र आशुतोश मानके एंव ओम तिवारी से संवाद किया गया जिसमें श्री पी.पी. सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, श्री के. के डहेरिया जिला परियोजना समन्वयक एंव जिला शिक्षा केन्द्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता