15 दिवस के भीतर हल होंगी पट्टा संबंधी समस्या,
बड़वानी में अचानक सपेरों के बस्ती में पहुँचे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल/कटनी ॥ मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रोड शो के दौरान बड़वानी में सपेरों के बस्ती में जा पहुँचे और यहाँ के निवासियों से आत्मीयता के साथ उनका हाल चाल जाना। इस बस्ती में रहने वाले सपेरा समाज के लोगों ने उन्हें आवास पट्टे के संबंध में अपनी समस्याएं बतायीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौक़े पर उपस्थित संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और कलेक्टर श्री हरिदास से 15 दिवस के भीतर इनकी पट्टा संबंधी समस्या हल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के अचानक इस तरह बस्ती में आकर मिलने से सपेरा समाज बेहद ख़ुश नज़र आया। कैलाश और भैरू दोनों सपेरों के घर इस तरह अचानक पहुँचने से दोनों ही परिवार आह्लादित थे