चित्ररेखा सैयाम ने जीता वीनस मिसेज & मिस इंडिया का खिताब
कटनी ॥ 30 जून को होटल ब्लू लीफ इंदौर में वीनस मिसेज & मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले फेसन शो में भाग लेते हुए मिस चित्ररेखा सैयाम मंडला जिले के एक छोटे से गांव वा मध्यम परिवार से तालुक रखती है। मिस चित्ररेखा सैयाम वर्तमान में वन मंडल कटनी में क्लर्क की पोस्ट पर कार्यरत है। उन्होंने अपने शासकीय कर्तव्यों को पूरा करते हुए मिसेज & मिस इंडिया फाइनलिस्ट रही साथ ही कांफिटेंट अवार्ड को भी हासिल किया। उनके इस अचीवमेंट को सराहते हुए वन
मंडलाधिकारी वन मंडल सा.कटनी के पदाधिकारी गौरव शर्मा ने भी मिस चित्ररेखा सैयाम को बधाई वा शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके सभी साथी स्टाप ने भी उनके जीत की सराहना की । इस फैशन शो में कई राज्यों से आए मॉडल्स ने रैंप वॉक किया इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे बॉलीवुड सिंगर चिंतन बाकलीवाल फेम बॉलीवुड एंकर सतीश पांडे फिल्म डायरेक्टर निर्भय कैफियत वा इस आयोजन के आर्गनाइजर रहे जे जे कश्यप ने भी मिस चित्ररेखा सैयाम को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।