1 दिन में 1001 पौधों का रोपण कर लघु उद्योग भारती ने बनाया औद्योगिक क्षेत्र में नया कीर्तिमान,वृक्षारोपण कर उद्यमियों को दिया नया संदेश
कटनी ॥ लघु उद्योग भारती इकाई कटनी के द्वारा 15 जुलाई 2023 को एक साथ विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 1001 पौधों का वृक्षारोपण का किया गया । जिसमें माधव नगर औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय बालक छात्रावास में मुख्य अतिथि माधव नगर TI विजय विश्वकर्मा जी, SI करण जी एवं जल निगम से मोहित उपाध्याय लघु उद्योग भारती संभागीय सचिव अनिल वासवानी की उपस्थिति में 152 वृक्षारोपण किया गया। क्रमशः बरगवां,अमकुही औद्योगिक क्षेत्र में AKVN कार्यालय में मुख्य अतिथि MPDIC राम किंकर बर्मन एवं लघु उद्योग भारती कटनी महिला इकाई की अध्यक्ष प्रिया सोनी , सचिव वंदना गेलानी एवं समस्त महिला इकाई सदस्यों की उपस्थिति में 201 पौधों का रोपण किया गया। क्रमशः पहरूआ मंडी औद्योगिक क्षेत्र में श्री कृष्णा वेयरहाउस से साईं वेयर हाउस तक मुख्य अतिथि के रूप में MPWLC प्रबंधक श्री सेंगर एवं श्री नीरज की उपस्थिति मे 205 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। लमतरा औद्योगिक क्षेत्र में AKVN कार्यालय में मुख्य अतिथि MPEB AE राजू पांडे एवं लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी की उपस्थिति में 322 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। आयकर कार्यालय, कलेक्ट्रेट के सामने मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी आशुतोष चटर्जी , अनिल जार , अरविंद सिंह , मनोज, दीपक, अशोक एवं DTIC महाप्रबंधक ज्योति सिंह गौतम , शिवहरे एवं अन्य की उपस्थिति में 121 पोधो का वृक्षारोपण किया गया। 5 स्थानों के अलावा लघु उद्योग भारती कटनी के सदस्यों के द्वारा अपने अपने औद्योगिक परिसर पर भी वृक्षारोपण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम अध्यक्षता हरि सिंह भदौरिया, सचिव नीलेश विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव मनीष सिंह, मुरलीधर रतनानी, सुरेश रतनानी, सुरेश हिंदूजा, अरविंद मोहनानी, दीवान वासवानी, रमेश गुप्ता, राम वाधवानी, मनोज लधवानी, मुकेश पंजवानी, ईशान जैन, मोहित हिंदूजा, रामचंद मुर्जनी, गुलशन सुंदरानी, गोपीचंद रिझवानी, समीर सेठिया, निलेश रिझवानी, गुलशन अरोरा, नीरज खंडेलवाल, गुलशन रोहरा, राजकुमार असरानी, आकाश पुरस्वानी, पृथ्वीराज मुंदड़ा, अमित छाबड़ा, रमेश पुरस्वानी, अंबर डेंगरे, प्रवीण पांडे, साधु राम, नितेश चेलानी, पवन राजपाल, रामहित सोनी, निती ठाकुर, अमित सिंघई, बालमुकुंद बद्री प्रसाद, नरेंद्र गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, हरीश जैन, पांडे जी, विनोद सोनी, लाला निषाद, एवं अन्य सदस्यों की सहभागिता इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्राप्त हुई।
![Katni Headline24](https://secure.gravatar.com/avatar/58e1e07d93623fe841e465277d2160c2?s=96&r=g&d=https://katniheadline24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)